इन दिग्गजों ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज, दावा किया पूरे जोश में हैं कार्यकर्ता, भितरघात से इंकार

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| उप चुनाव (By-Election) की तारीखों की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है लेकिन भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने जहाँ वरिष्ठ प्रवक्ता केके मिश्रा (KK Mishra) को ग्वालियर भेजा है| वहीं भाजपा ने दो वरिष्ठ पूर्व मंत्री मलैया और बिसेन को जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों पूर्व मंत्रियों ने दावा किया कि कार्यकर्ताओं में बहुत जोश है कहीं कोई भितरघात के स्थिति नहीं हैं हम ग्वालियर जिले की तीनों सीटें जीतेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर जिले (Gwalior) की शहरी क्षेत्र की विधानसभाओं के लिए पूर्व वरिष्ठ मंत्री जयंत मलैया और गौरीशंकर बिसेन को प्रभारी बनाया है। दोनो वरिष्ठ नेता पिछले तीन दिनों तक अपने अपने क्षेत्र में रहे और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की। पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि मेरी बहुत से कार्यकर्ताओं से बात हुई है, पदाधिकारियों से संपर्क किया है। वातावरण अच्छा है। हम ग्वालियर की दोनों शहरी सीटों के साथ डब्रा की सीट भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मैं डबरा भी गया था वहाँ भी माहौल भाजपा के पक्ष में है। असंतुष्टों के सवाल पर वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये शुरुआती चीजें हैं धीरे धीरे सब खत्म हो जायेगा। मैं महसूस कर रहा हूँ कि ग्वालियर में भाजपा की जीत निश्चित है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News