MadhyPradesh: वेंटिलेटर पर राज्यपाल लालजी टंडन, हालत गंभीर

भोपाल।मध्य प्रदेश (madhypradesh) के राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) वेंटीलेटर पर है। सोमवार को फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने आनन-फानन उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj) ने फोन कर परिजनों से हाल जाना वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) अस्पताल मिलने पहुंचे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

दरअसल, शनिवार को सांस की दिक्कत और अन्य परेशानियों की वजह से उन्हें लखनऊ (Lucknow) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को जांच में यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन पाया। इस पर एंटीबायोटिक की डोज दी गई।संक्रमण कम होने पर बुखार भी हल्का हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने रात में ही उनके लिवर की जांच का फैसला किया। इसमें बारीकी से देखने के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के बाद पेट के ओमेंटम से रक्तस्राव होने लगा। यह रक्त पेट में इकट्ठा हो रहा था, जोकि घातक हो सकता था।लिहाजा, डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला किया। शनिवार को रात में ही उन्हेंं आइसीयू से ओटी में शिफ्ट किया गया। ऑपरेशन कर रक्त साफ कर ब्लीडिंग बंद की गई। ऑपरेशन के बाद उन्हेंं कुछ घंटों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके बाद सुधार देखकर वेंटीलेटर सपोर्ट हटा लिया गया। इसके बाद रविवार को उनकी तबीयत में सुधार देखा गया था लेकिन सोमवार को फिर तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया। राज्यपाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News