शहीद दीपक सिंह को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, पत्नी को सरकारी नौकरी, गांव में बनेगी प्रतिमा

रीवा| चीन (China) के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए रीवा के लाल दीपक सिंह गहरवार (Deepak Singh Gaharwar) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। शहीद को अंतिम विदाई (last farewell) देने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और ‘देश का बेटा कैसा हो दीपक भैया जैसा हो’ के नारे गूंजते रहे| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी शहीद के गांव पहुंचे| सीएम ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ वीर को अंतिम सफर में कंधा दिया। राजकीय सम्मान और सेना के बैंड की धुनों के साथ शहीद दीपक सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हमने फैसला किया है कि शहीद दीपक सिंह जी के परिजनों को एक करोड़ रुपये सम्मान निधि दी जायेगी। उनकी धर्मपत्नी को शासकीय सेवा में लिया जायेगा। एक मार्ग का नामकरण उनके नाम पर होगा और गांव में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News