मप्र में प्रवासी श्रमिक आयोग का गठन, दो साल का होगा कार्यकाल

भोपाल| कोरोना संकट काल (Corona Crisis) में प्रदेश लौटे मजदूरों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है| ‘मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग’ का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की घोषणा अनुसार आज श्रम विभाग द्वारा ‘मध्यप्रदेश राज्य श्रमिक आयोग’ के गठन के आदेश जारी कर दिए गए। आयोग का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। आयोग का अध्यक्ष राज्य शासन द्वारा नामांकित व्यक्ति होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकट काल में प्रदेश लौटे हमारे हर मजदूर भाई-बहन को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाने व उनके परिवार के कल्याण तथा विकास के लिये मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग’ का गठन किया गया है। हम प्रदेश में ही उनकी आजीविका इतनी सुगम बनायेंगे कि उन्हें आजीविका के लिये दोबारा अन्य राज्यों में जाने की जरूरत ही न पड़े।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News