नवागत SP अनुराग सुजानिया ने किया पदभार ग्रहण, बोले- ‘अवैध कारोबार नहीं करेंगे बर्दाश्त’

मुरैना| संजय दीक्षित| नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने शुक्रवार की सुबह करीब 11:00 बजे एसपी ऑफिस पहुंचकर पदभार ग्रहण किया है।एसपी श्री सुजानिया ने चर्चा के दौरान बताया कि जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। साथ ही अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी। जो उन पर पैनी नजर रख सकेंगी।जिले में अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|

मुरैना जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद से पदोन्नति होकर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ बने अनुराग सुजानिया ने पुलिस अधीक्षक के पद पर मुरैना लोटे है।उन्होंने कहा कि करोना जैसी महामारी के बढता संक्रमण भी चिंता का विषय है । लोगों को इसके प्रति सजग रहना होगा जो सरकार द्वारा गाइड लायन तय की गई है।उसका पालन करना चाहिए । पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखकर जन सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए। इस संबंध में कलेक्टर मेडम से चर्चा करने के बाद जो बेहतर कार्य होगा उसको जरुर करेंगे ।उन्होंने कहा मुरैना से जाने के बाद काफी बदलाब हुआ है।कुछ समय बाद आने वाले चुनावों के सबाल पर उनका मानना था कि चुनाव शांतिपूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। यहां बतादें कि अनुराग सुजानिया एक युवा तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी है।उन्हें मुरैना की भोगोलिक और सामाजिक स्थिति का काफी ज्ञान है। उनकी कार्य क्षमता एवं कार्य कुशलता के कारण ही मुरैना में पदस्थ किया गया है। शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर भी जोर दिया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News