mpbreakingnews

फटे हुए मोजे पहनकर सेट पर आया एक्टर, हीरोइन ने देखा तो डायरेक्टर से तुरंत शिकायत कर दी, डेब्यू फिल्म ने उसे सुपरस्टार बना दिया।

mpbreakingnews

जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत बॉडी डबल के तौर पर की और बाद में अपने शानदार ऐक्टिंग से इंडस्ट्री में पहचान बनाई।

mpbreakingnews

उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' थी, जिसमें उन्होंने राजश्री के साथ काम किया था।

mpbreakingnews

फिल्म के स्क्रीन टेस्ट के दौरान जितेंद्र फटे हुए मोजे पहनकर पहुंचे, जिसे देखकर राजश्री ने तुरंत शिकायत की।

mpbreakingnews

जितेंद्र ने अपनी पहली फिल्म में एक मूर्तिकार का किरदार निभाया और अपने अभिनय से यह साबित किया कि शांताराम ने सही कास्टिंग की थी।

mpbreakingnews

जितेंद्र ने 'मांग भरो सजना', 'कारवां', 'एक ही भूल' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

mpbreakingnews

कपिल शर्मा शो पर जितेंद्र ने बताया कि वह एक मिडिल क्लास फैमिली से थे और स्क्रीन टेस्ट के दौरान उनके पास अच्छे मोजे खरीदने के पैसे भी नहीं थे।

mpbreakingnews

फिल्म के सेट पर जूतों की आवाज के कारण उन्हें जूते उतारने को कहा गया, जिससे उनके फटे मोजे सामने आ गए और यह घटना लंबे समय तक चर्चा में रही।

mpbreakingnews

जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल निभाए और इंडस्ट्री में रीमेक फिल्मों के लिए एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

4 साल अटकी रही फिल्म, 2000 में रिलीज होते ही मच गया था हंगामा, हीरो ही ले गया था ‘बेस्ट विलेन’ का अवॉर्ड