अब सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव, 2 दिवसीय दौरे पर थे साथ, नेताओं में हड़कंप

scindia-selected-for-president-of-sati

भोपाल।
एमपी में कोरोना का तांडव जारी है।आम आदमी के बाद नेताओं-अधिकारियों पर इसका कहर तेजी से बरप रहा है। हाल ही कोरोना से जंग जीत कर लौटे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया(Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) के बाद उनके पीए कोरोना की चपेट में आ गए है।अब सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

हैरानी की बात तो ये है कि मंत्रिमंडल विस्तार के चलते सिंधिया के भोपाल दौरे के समय मिश्रा उनके साथ थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सीएम हाउस में भी गए थे।इतना ही नही वे सिंधिया की विधायकों से वन-टू-वन चर्चा में भी उनके साथ मौजूद थे।साथ ही वे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज भवन और वर्चुअल रैली के दौरान बीजेपी कार्यालय में मौजूद भी थे। बताया जा रहा है कि मिश्रा करीब 1000 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आए है, ऐसे में राजसभवन से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।नेताओं, बीजेपी विधायकों समेत कार्यकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति है।निज सचिव ग्वालियर स्थित रानी महल में बैठते हैं।वैसे निज सचिव का घर गांधीनगर में है और खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। साथ मे रहने वाले परिवार जनों को भाई के घर भेज दिया।घर के आस पास के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जॉन में बदल दिया गया है। किसी के भी आने जाने पर पाबंदी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जरूरी गाइड लाइन के अनुसार सतत उपचार करेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News