Corona Crisis: लॉकडाउन ने रोकी आमदनी, फिर भी कर्मचारियों की जिंदगी संवार रहा भारतीय रेलवे

railway-change-rule-for-booking-tatkal-ticket

जबलपुर।संदीप कुमांर

आमदनी एक रु की नही और खर्च करोड़ो में…ये हाल इन दिनों भारतीय रेल का है।कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन में बीते 22 मार्च 2020 के बाद से रेलवे की कमाई में ग्रहण लग गया।4 माह होने को है रेलवे अपने कर्मचारी-अधिकारियों को जमा पूंजी से वेतन भुगतान कर रही है।ये तो गनीमत है कि मालगाड़ियों के पहिये जाम नहीं हुए नही तो रेल्वे की हालत और खराब हो जाती।हालॉकि रेल्वे ने कुछ ट्रेनों का संचालन जरूर शुरू कर दिया है पर इससे आमदनी न के बराबर है। यात्री गाड़ियों के जाम होने से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News