सियासत: “महाराज” समर्थक मंत्री बोले- “हमारे स्वभाव में है चुनौती स्वीकार करना “

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। शिवराज सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का कहना है कि चुनौती स्वीकार करना हमारे स्वभाव में है। वे ग्वालियर में राजमाता विजया राजे सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने ग्वालियर आये थे।

शिवराज सरकार में राज्यमंत्री बनाये गए सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया शुक्रवार को ग्वालियर आये। वे थीम रोड स्थित सिंधिया राजवंश की छत्री पर पहुंचे और राजमाता विजया राजे सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की। पत्रकारों से बात करते हैं राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि जो प्रेरणा और संकल्प हमने राजमाता साहब और बड़े महाराज साहब के सामने लिया था , जिनके प्रेरणा से हम राजनीति में आये उनका आशीर्वाद लेने आया था । उपचुनावों में कितनी चुनौती है इस सवाल के जवाब में सिंधिया समर्थक राज्यमंत्री ने कहा कि चुनौती स्वीकार करना हमारे स्वभाव में हैं पूरी तरह से आश्वस्त हूँ जनता एकबार फिर हमको समर्थन देगी। विभागों के बंटवारे के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि ये वरिष्ठ नेतृत्व का मामला है मुझे उम्मीद है एक दो दिन में निर्णय हो जायेगा। गौरतलब ओपीएस भदौरिया भिंड जिले से कांग्रेस विधायक थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया केसाथ भाजपा में आ गए थे। वे सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं। पिछले दिनों ही वे राज्यमंत्री बनाये गए हैं और उन्हे उप चुनाव में उतरना है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News