mpbreakingnews
"संजय दत्त संग सुपरहिट देने वाली एक्ट्रेस, ऋषि कपूर के साथ बनी जोड़ी को माना गया मनहूस, तीन फिल्मों में किया साथ काम — तीनों ही रहीं नाकामयाब।"
mpbreakingnews
माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर, दोनों ही अपने-अपने समय के हिट कलाकार रहे, लेकिन जब भी ये साथ आए, फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया।
mpbreakingnews
इन दोनों ने ‘साहिबान’, ‘याराना’ और ‘प्रेम ग्रंथ’ जैसी तीन फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन तीनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुईं।
mpbreakingnews
सालों बाद ऋषि कपूर ने खुद माना कि उनकी और माधुरी की जोड़ी दर्शकों को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बात के लिए माधुरी से माफी भी मांगी थी।
mpbreakingnews
फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ के लिए शुरू में संजय दत्त को चुना गया था, लेकिन मुंबई ब्लास्ट केस में गिरफ्तारी के बाद उनकी जगह ऋषि कपूर को लिया गया।
mpbreakingnews
इससे पहले संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी थीं, जिससे दर्शकों को उम्मीद थी कि ‘प्रेम ग्रंथ’ भी धमाल करेगी।
mpbreakingnews
जब ‘प्रेम ग्रंथ’ भी फ्लॉप हुई तो यह तय हो गया कि माधुरी और ऋषि की जोड़ी को दर्शक स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
mpbreakingnews
लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद इंडस्ट्री में इस जोड़ी को 'मनहूस' करार दिया जाने लगा।
mpbreakingnews
जहां ऋषि कपूर ने ‘बॉबी’ से धमाकेदार शुरुआत की और माधुरी भी 90 के दशक की टॉप हीरोइन रहीं, वहीं साथ आने पर दोनों की केमिस्ट्री कभी कामयाब नहीं हो पाई।
शशि कपूर की स्टाइलिश पर्सनैलिटी जैसा कोई नहीं था, जितेंद्र के साथ हिट फिल्में दे चुकीं वो एक्ट्रेस, जिनकी फिल्म ने राजेश खन्ना को सुपरस्टार बना दिया
ये भी पढ़ें
Learn more