पायलट की बगावत का मप्र में दिखेगा असर, कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें

सचिन पायलट

भोपाल| राजस्थान की कांग्रेस सरकार में चल रहे राजीनीतिक उठापटक के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) को हटाए जाने पर गुर्जर समाज में आक्रोश है| इसका साइड इफेक्ट मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत में देखने को मिल रहा है| गुर्जर समाज (Gurjar samaj) से आने वाले मंत्री एंदल सिंह कंसाना (Andel Singh Kansana) ने एलान किया है कि उपचुनाव में गुर्जर समाज कांग्रेस के खिलाफ वोट करेगा वहीं उन्होंने सचिन पायलट से जल्द ही चर्चा करने की बात कही है|

मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा है कि वे सचिन पायलट को बीजेपी में आने की अपील करेंगे| उनका कहना है कि इस सम्बन्ध में वे आज कल में पायलट से चर्चा करेंगे| मंत्री कंसाना ने कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट का अपमान किया है| यह देश के गुर्जर समाज का भी अपमान है| सचिन पायलट के अपमान से मध्यप्रदेश में गुर्जर समाज में 100% आक्रोश है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News