बाजार बंद होने का समय बदला, निजी कार्यालयों में अब 50 % उपस्थिति

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को कई बड़े निर्देश जारी किये हैं| भोपाल में बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम ने सख्ती दिखाई गई है। सीएम के आदेश के अनुसार अब निजी कार्यालयों में 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी आए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभी कोरोना गया नहीं है, निश्चिंत न हों। पूरी तरह सावधान एवं सजग रहें। कहीं भी भीड़ न लगाएं। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अन्य सभी सावधानियां बरतें। जरा-सी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News