भय्यू महाराज केस: पुलिस ने युवती समेत तीन को किया गिरफ्तार, जेल भेजा

Avatar
Published on -
Bhaiyyu-ji-maharaj-police-arrest-three-accused

इंदौर। राष्ट्रसंत भय्यू महाराज मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध युवती, विनायक सहित तीन को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। भय्यू महाराज के ड्राइवर कैलाश पाटिल सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने फिरौती के मामले में बंदी बनाया था। तब ड्राइवर ने ये खुलासा किया था कि युवती विनायक के साथ मिलकर भय्यू महाराज को ब्लैकमेल कर रही थी। 

उसके इस खुलासे के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की, विनायक कई दिनों तक गायब रहा। पुलिस टीम उसकी तलाश में महाराष्ट्र भी गई थी। पुलिस का दवाब बढ़ने के बाद वह स्वयं पुलिस के पास पहुंच गया था। विनायक ने भय्यू महाराज की मौत के लिए पारिवारिक विवाद को कारण बताया था। पुलिस ने विनायक और संदिग्ध महिला के साथ ही कई अन्य सेवादारों से पूछताछ की, हाईटेक तरीके से पड़ताल के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि इन तीनों की हरकतों के कारण ही भय्यू महाराज ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया और उन्होंने अपनी जान दे दी। कई सेवादारों ने भय्यू महाराज आत्महत्या केस की दोबारा जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी भय्यू महाराज मामले की जांच को लेकर पुलिस विभाग को कई निर्देश दिए थे। इसके बाद मामले की जांच तेजी से की गई। कई सेवादारों और भय्यू महाराज के रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News