Bhopal Lockdown : 10 दिन रहेगी सख्ती, बिना वजह घर से निकलने पर होगी कार्रवाई

भोपाल।

राजधानी में कल 24 जुलाई रात 8:00 बजे से 10 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लग चुका है। इस दौरान जिला कलेक्टर के आदेश पर शहर के पूरे नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 लागू रही। लॉकडाउन की अवधि 4 अगस्त को सुबह 5:00 बजे खत्म होगी। लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का लुलंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए प्रशासन ने पुलिस को फ्री हैंड दिए हुए है। वहीं नियमों की देखरेख और इनका पालन करवाने के लिए करीबन ढाई हजार पुलिसकर्मियों को पूरे शहर में तैनात करवाया गया है। घर से बाहर निकले पर कोई व्यक्ति पाया जाता है और पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब मिलने पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News