BJP नेताओं को ‘सत्ता वापसी’ पर विश्वास, ये पूर्व मंत्री नहीं लड़ना चाहते आम चुनाव

Defeated-BJP-leaders-not-keen-on-contesting-Lok-Sabha-polls

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी 26 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है। वर्तमान में पार्टी के पास 26 सीटों पर कब्जा है। कांग्रेस के पास तीन सीट हैं। हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई कद्दावर मंत्रियों की हार हुई। अब इनमें से कुछ दिल्ली जाने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ को आस है कि लोकसभा चुनाव के बाद कोई चमत्कार बीजेपी को फिर सत्ता में वापसी करवाएगा। 

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये साफ हो गया है कि इस बार प्रदेश में बीजेपी को 26 सीटों पर फिर से जीत मिलना मुश्किल है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जिस तरह बीजेपी को घेरा और कई दिग्गजों को हराया उससे पार्टी को अब 14 लोकसभा सीटों पर जीत की आशंका है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार दस सांसदों का टिकट काटने की तैयारी में है। इन दस सीटों पर पार्टी के खिलाफ विरोधी लहर है। लेकिन बीजेपी के सामने भी नए चेहरों को उतारने की चुनौति है। क्योंकि पार्टी मौजूदा विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़वाने के मूड में नहीं है और हारे पर दांव लगाना नहीं चाहती। और कई ऐसे पूर्व मंत्री हैं जो हारने के बाद भी लोकसभा चुनाव लड़ना में दिलचस्पी नहीं ल रहे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News