‘कर्जमाफी’ में गड़बड़ी पर सरकार सख्त, अब फर्जी फसल ऋण पर होगी कार्रवाई

Avatar
Published on -
-Government--Action-will-now-be-on-fake-crop-loan

भोपाल| कर्जमाफी की प्रक्रिया में सामने आई गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर सरकार सख्त हो गई है| सरकार ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत सहकारी बैंकों/सहकारी समितियों एवं अन्य बैंकों से लिये गये ऋणों को फर्जी तरीके से दिखाये जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं| वहीं किसान व कल्याण व कृषि विभाग ने भी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया|  इस संदर्भ में आदेश भी जारी किए जा चुके हैं| आधिकारिक तौर पर गुरुवार को किसान कल्याण और कृषि विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिन किसानों ने कर्ज नहीं लिया है, फिर भी उनका नाम सूची में है, उनसे भी फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, फर्जी ऋण पर सख्त कार्रवाई की जाये| इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव कृषि, राजेश राजोरा ने प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग को पत्र लिखा है|  

कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने गुरुवार को सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव से कहा कि लिए गए कर्ज से ज्यादा राशि दिखाने के प्रकरण सामने आए हैं। इसमें कुछ प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों में किसानों की बिना जानकारी के ही फर्जी प्रकरण बनाकर फसल ऋण के नाम पर राशि गबन के प्रयास किए जा रहे हैं। यह गंभीर मामले हैं। इनकी जांच हो। जांच में जो भी दोषी मिले कानूनी कार्रवाई की जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News