पानी-पानी मप्र, इन इलाकों में नदिया उफान पर, पशुपतिनाथ के गर्भगृह में पहुंचा पानी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लम्बे इन्तजार के बाद हो रही बारिश (Rain) ने सभी अंचलों को भिगो दिया है| लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं डेम भी लबालब होने लगे| भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, सागर संभाग में भारी बरसात हुई। इससे कई स्थानों पर बाढ़ के हालात बन गए। इंदौर में 39 साल का रिकॉर्ड टूट गया और 36 घंटे में एक फीट से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। वहीं भोपाल में 14 साल में दूसरी बार एक दिन में सर्वाधिक 23 सेंटीमीटर (नौ इंच इंच) बरसात हुई। नर्मदा, शिप्रा, पारवती समेत अन्य नदियां उफान पर हैं|

नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध के 10 गेट खोल िदए गए हैं। बांध के पानी काे लेवल में रखने के लिए 4 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, नर्मदा किनारे के सभी घाटाें पर अलर्ट जारी कर दिया गया। तवा और बरगी बांध के गेट भी खाेल दिए गए हैं। जिसके चलते कई आसपास के जिलों में नदिया उफान पर है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News