NEET-JEE Exam: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान- छात्रों के भविष्य को मुद्दा ना बनाए कांग्रेस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में जहां एक तरफ कोरोना(corona) के केस अपने चरम पर है। वहीं दूसरी तरफ NTA द्वारा NEET-JEE की परीक्षा का ऐलान कर दिया गया है। जिसको लेकर देशभर के छात्रों में रोष व्याप्त है और वह लगातार परीक्षा निरस्त करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। छात्रों के केंद्र सरकार(central government) से लगातार मांग के बाद अब विपक्ष(opposition) भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने लगा है। जिस पर प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।

नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra) ने कहा है कि NEET-JEE की परीक्षा कोई छोटी-मोटी परीक्षा नहीं है। यह परीक्षा नौजवानों और देश के भविष्य से जुड़ी परीक्षाएं हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस परीक्षा को पास करके जो भी नौजवान आता है। वह जनता की भागीदारी में सहायक होता है। वह सरकार चलाने में सहायक होता हैं। मिश्रा ने कहा कि ऐसे परीक्षाएं देश के भविष्य के लिए बेहद आवश्यक है इसका एक गलत चुनाव देश की जनता के साथ गलत होगा। वही।इसके लिए नौजवान 3 से 4 वर्ष कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसी स्थिति में विपक्ष को देश के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi