सिंधिया के संघ कार्यालय जाने पर सज्जन का तंज- “लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाते तो आधे पाप धुल जाते”

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संघ कार्यालय नागपुर जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अभी तो ना जाने कहाँ कहाँ मत्था टेकना पड़ेगा, वैसे यदि रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर मत्था टेकते तो आधे पाप धुल जाते।

भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का जवाब देने के लिये कांग्रेस ने बुधवार को ग्वालियर में महा सदस्यता अभियान शुरू किया। जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला, पूर्व सांसद राम सेवक सिंह सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सभी के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ही रहे। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए उनके RSS कार्यालय नागपुर जाने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मालूम पड़ा है कि वे संघ में शरणम् गच्छामि हुए हैं, वहाँ मत्था टेकने गए हैं, अब वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, फिर अमित शाह के घर जायेंगे मत्था टिकेंगे और यदि गलती से मोदी जी ने समय दे दिया तो वहाँ भी जायेंगे। पता नहीं कितने दरवाजे पर मत्था टेकने जाना पड़ेगा। ये बहुत छोटी बात है। अरे जाना ही था तो रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर मत्था टेकते, वहाँ शीश झुकाकर जाते तो आधे पाप और अपराध क्षमा हो जाते।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।