काश पहले कोई मोदी आए होते तो भारत का नाम पहले ही गौरवान्वित हो गया होता: नरोत्तम मिश्रा

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मालवा जिले (Malva District) में बारिश के कारण खराब हुई सोयाबीन (Soyabeen) की फसलों का निरीक्षण करने आज कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Congress Leader Sajjan Singh Verma), अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul).और डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) मालवा के किसानों के बीच जाएंगे। इसको लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा जब कांग्रेस सरकार में थी तब तो गए नही, आप क्या किसानों को इतना नासमझ समझ रहें है। आज हमारे कृषि मंत्री खेत-खेत जा रहें है, ओले और पाला पड़ने पर हमारे मुख्यमंत्री भी जाते है। गृहमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) पर तंज कसते हुए कहा की जैसे ही मुख्यमंत्री बने कोरोना एक साल बाद आया, पर ये एक साल पहले ही वल्लभ भवन (Vallabh Bhavan) में क्वॉरेंटाइन (Quarantine) हो गए। उन्होंने कहा किसान सब समझते हैं कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है और झूठ बोलने वाले अगर मुख्यमंत्री कोई है तो वह कमलनाथ है।

कांग्रेस जो करेगी बंद कमरे में ही करेगी


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi