बैठक में आया प्रस्ताव, सिंधिया को इस सीट से लड़ायें चुनाव

jyotiraditya-Scindia-can-change-seat-this-time-in-Lok-Sabha-elections-in-mp

भोपाल/ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी बीच सिंधिया के सीट बदलने की भी अटकले तेज हो चली है। खबर है कि विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद सिंधिया इस बार अपनी सीट बदल सकते है। चर्चा है कि इस बार सिंधिया गुना से चुनाव ना लड़कर ग्वालियर से लोकसभा चुनाव लड़े। वही मंगलवार को ग्वालियर के जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में तय हुआ कि लोकसभा प्रत्याशी का चयन सिंधिया ही करें| वहीं पदाधिकारियों ने अपनी राय देते हुए कहा कि इस सीट से या तो सिंधिया खुद लड़े या उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाया जाए। पदाधिकारियों ने यह फैसला सिंधिया पर छोड़ दिया। अब ग्वालियर सीट से प्रत्याशी का चयन कांग्रेस महासचिव और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगें।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को ग्वालियर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी जिसमें ग्वालियर लोकसभा के प्रभारी बनाए गए सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह और मनोज पाल सिंह, पूर्व सांसद बारेलाल जाटव, कमलेश कौरव, आनंद शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, दशरथ सिंह गुर्जर, प्रमोद पांडे आदि शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि ग्वालियर सीट से उम्मीदवार तय करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को अधिकृत किया जाए| संगठन के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि ग्वालियर सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया या प्रियदर्शिनी राजे को चुनाव लड़ना चाहिए या इस सीट पर नाम तय करने सिंधिया को अधिकृत करना चाहिए। प्रभारियों, अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने श्री शर्मा के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया।  बैठक के समापन पर अन्य प्रभारियों ने एक एक कर सदस्यों से राय जानी तो अधिकतर सदस्यों ने कहा ग्वालियर सीट से हो सके तो ज्योतिरादित्य सिंधिया या प्रियदर्शिनी राजे को चुनाव लड़ना चाहिए |  कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सिंह,  ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अशोक शर्मा का भी नाम ग्वालियर प्रत्याशी के लिए आगे बढ़ाया| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News