भोपाल के बड़े तालाब का अब राम ही है रखवाला

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। भोपाल की लाइफलाइन कहे जाने वाला बड़ा तालाब, कब अतिक्रमण मुक्त होगा इस पर सालों से प्रश्न लगा हुआ है।  अब तक प्रदेश में कई सरकारे आईं और चली गई पर बड़े तालाब को इंसाफ नहीं मिल पाया। आलम यह है कि अतिक्रमण का दाग बड़े तालाब की खूबसूरती को हर साल कम करता जा रहा।  बड़ा तालाब शहर के लिए जितना ज़रूरी है।  जिम्मेदार एजेंसियां इसको लेकर उतनी ही उदासीन और लापरवाह नज़र आती रही हैं।

खानूगांव क्षेत्र की बात की जाए तो यहां टीन टपरे, बांस बल्ली पर ही अधिकारियों की गाज गिरी है। अब तक कोई पक्का निर्माण नहीं तोड़ा गया है। बड़े तालाब पर हर साल नए अवैध कब्ज़े होते जा रहे हैं।  पर मानों जिम्मेदारों की आंखों पर जैसे पर्दा पड़ा हो क्योंकि किसी का ध्यान उस तरफ नहीं जा रहा।  कई बार प्रशासन की टीम एक अवैध कॉलेज की बाउंड्रीवॉल को देखने जरूर गई है। पर सिर्फ देखकर ही वापस आ जाती है। उसे तोडऩे की हिम्मत नहीं करती।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi