शिवसेना पूर्व प्रदेश प्रमुख की हत्या का खुलासा, 7 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

इंदौर, आकाश धोलपुरे।शहर में शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की हत्या का खुलासा इंदौर क्राइम ब्रांच ने कर दिया है। दरअसल, इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ग्राम उमरीखेड़ा में स्थित ओम साईं राम ढाबा के संचालक और शिवसेना को मध्यप्रदेश में खड़े करने में महती भूमिका अदा करने वाले रमेश साहू की हत्या 2 और 3 सितंबर की मध्यरात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इंदौर क्राईम ब्रांच ने वारदात का खुलासा कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि जेवरात लूटने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया गया और जब रमेश साहू ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें मौके पर ही गोली मारकर ढेर कर दिया था। इस वारदात की साजिश रचने वाला 30 साल के पप्पु उर्फ राहुल पिता देवी सिह रणवीर निवासी उमरीखेडा ने रची थी। मूलतः पप्पू ग्राम मोहली मनावर का रहने वाला है और वह पिछले 2 साल से मृतक रमेश साहू के ढाबे के पास ही रहता था और वह मृतक रमेश साहू के बारे में अधिकांश बातें जानता था।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।