NEP-2020: पीएम मोदी ने दिया Five- E मूलमंत्र, बोले- जब सबकुछ बदला तो ये क्यों नहीं

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना(Corona) संक्रमण काल के बीच स्कूली शिक्षा पर आज प्रधानमंत्री बड़ी बैठक कर रहे हैं। जहाँ आज पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020(National Education Policy – 2020) के तहत ‘21वीं सदी में स्कूली शिक्षा’ विषय पर एक कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे हैं। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे क्षण का हिस्सा बन रहे हैं। जो हमारे देश के भविष्य निर्माण की नींव डाल रहा है। जिसमें नए युग के निर्माण के बीज पड़े हैं। नई शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देने वाली है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने शिक्षा निति के लिए फाइव E(Five-E) की बात कही है।

दरअसल आज शुक्रवार को अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन दशकों में दुनिया का हर क्षेत्र बदल गया।  हर व्यवस्था बदल गई। इन 3 दशकों में हमारे जीवन का शायद ही कोई पक्ष हो जो पहले जैसा हो। लेकिन वो मार्ग, जिस पर चलते हुए समाज भविष्य की तरफ बढ़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था, वो अब भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही थी लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी नए भारत की, नई उम्मीदों की, नई आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम है। इसके पीछे पिछले 4-5 वर्षों की कड़ी मेहनत है, हर क्षेत्र, हर विधा, हर भाषा के लोगों ने इस पर दिन रात काम किया है। लेकिन ये काम अभी पूरा नहीं हुआ है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi