उपचुनाव: इस सीट पर सभी दावेदारों ने किया पार्टी प्रत्याशी का विरोध, बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें

Kashish Trivedi
Published on -

बुरहानपुर, शेख रईस। बुरहानपुर जिले की नेपानगर सीट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रामकिशन पटेल को टिकट की घोषणा की। घोषणा होते ही टिकट की कतार में लगे 18 दावेदारों ने एक स्वर में रामकिशन पटेल का विरोध पहले सोशल मीडिया पर फिर सार्वजनिक रूप से नेपानगर के बाबा साहब अंबेडकर चौराहा पर किया दावेदारों की मांग है। रामकिशन पटेल को पार्टी ने दो बार मौका दे दिया है जिसमें वह चुनाव हार गए है। अब 18 दावेदारों में से किसी एक को पार्टी टिकट दें टिकट को लेकर इसे मचे घमासान पर जिला कांग्रेस कमेटी का कहना है। यह उनके परिवार का मामला है जिसे सुलझा लिया जाएगा जबकि बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। टिकट कांग्रेस चाहे किसी को भी दें जीत बीजेपी उम्मीदवार की तय है।

बुरहानपुर की नेपानगर सीट से कांग्रेस से विधायक रही सुमित्रा कास्डेकर के अचानक इस्तीफा देने व कांग्रेस का हाथ छोड बीजेपी का दामन थामने से सीट रिक्त हुई। बीजेपी ने कांग्रेस छोड बीजेपी में आई। पूर्व विधायक सुमित्रा कास्डेकर को ही अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। उधर कांग्रेस में टिकट की दौड में दो दर्जन लोगों ने अपने दावे पेश किए लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 2008 व 2013 में पार्टी के टिकट पर पराजित हुए रामकिशन पटेल के नाम पर टिकट की मोहर लगाई।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi