रानी दुर्गावती विश्विद्यालय में कोरोना की दहशत, जाने कितने दिन रहेगा बंद

जबलपुर, संदीप कुमार। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक बार पुन: कोरोना विस्फोट हुआ है। एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने एवं एक कर्मचारी के कोरोना संदिग्द्ध होने के चलते कर्मचारियों में दहशत का आलाम है। कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आने के पश्चात विवि प्रशासन भी हरकत में आया और आनन-फानन में रविवार को आदेश जारी कर 14 से 16 सितम्बर तक संस्थान को आंशिक बंद की घोषणा कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी विवि कर्मचारी संघ का नेता भी है जिसका रोजाना कई कर्मचारियों के सम्पर्क में आना स्वभाविक है। हालांकि विवि प्रशासन की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि कोरोना संक्रमण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एवं इससे आवश्यक बचाव के उपाय किये जाने हेतु विवि को 14 सितम्बर, से 16 सितम्बर 2020 तक आंशिक रूप से बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी कुलसचिव डा. दीपेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए गोपनीय एवं ऑनलाइन प्रकोष्ठ के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी ‘वर्क फ्राम होम’ के माध्यम से कार्य सम्पादित करेंगे एवं आवश्यकता होने पर उन्हें भी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करना होगा। विवि शिक्षण विभागों में प्रवेश एवं सीबीसीएस परीक्षा हेतु विभागाध्यक्ष यथासंभव ऑनलाइन के माध्यम से प्रक्रिया संपादित करेंगे एवं आवश्यकता होने पर ही विभागों में उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करेंगे। विवि प्रशासन की ओर से विवि परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया गया है। संक्रमित कर्मचारी के परिवार के संपर्क में आए व्यक्तियों को होम क्वारांटीन रहने के लिए भी निर्देशित किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News