बजट सत्र: सरकार के सामने अपने ही विधायकों से निपटने की चुनौती, हंगामे के आसार

Budget-session-congress-mla-question-to-government-

भोपाल।  मध्य प्रदेश में बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने वाला है। नई सरकार का पहला बजट सत्र होगा। लेकिन इस बार विधानसभा में सरकार के लिए उनके ही विधायक मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। कांग्रेस विधायकों ने जो सवाल विधानसभा में भेजे हैं वह सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। बताया जा रहा है ऐसे में विपक्ष से कहीं ज्यादा सरकार अपने ही विधायकों से घिर सकती है। 

इस विधानसभा सभा में बजट सत्र के दौरान सरकार को कई सवालों के जवाब देना हैं। अब तक कुल 700 सवाल सचिवालय को मिल चुके हैं। बजट सत्र में इन सवालों में विपक्षी पार्टी बीजेपी के अलावा कांग्रेस के विधायकों ने ही सरकार से ऐसे वाल किए हैं जो सत्र के दौरान उसके लिए मुसीबत बन सकते हैं। इनमें घोटालों को लेकर अब तक आरोपियों पर क्या कार्रवाई हुई है, कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा करने संबंधित सवाल विधायकों ने पूछे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News