रेलवे शुरू करने जा रही सिकंदराबाद से दानापुर के मध्य स्पेशल हमसफर ट्रेन, इटारसी में होगा स्टॉपेज

इटारसी, राहुल अग्रवाल। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से बंद ट्रेनें अब धीरे धीरे पटरी पर आ रही हैं। मध्यप्रदेश का सबसे व्यस्ततम रेलवे जंक्शन इटारसी 5 महीनों से सुनसान पड़ा था, जो अब धीरे धीरे गुलजार होने जा रहा है। रेलवे नई ट्रेन शुरू करने जा रही है जिनका स्टॉपेज इटारसी में होगा। इन ट्रेनों में केवल आरक्षित टिकिट वाले यात्री ही सफर कर पायेंगे।

दोनों दिशाओं की यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी
●गाड़ी संख्या 02787 सिकंदराबाद-दानापुर : यह गाड़ी 21 सितंबर से प्रतिदिन सिकन्दराबाद स्टेशन से सुबह 7.30 बजे प्रस्थान कर रात 10.10 बजे इटारसी आएगी। यहां 10 मिनट का स्टापेज रहेगा। यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 1.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी
●गाड़ी संख्या 02788 दानापुर-सिकन्दराबाद : यह गाड़ी 23 सितंबर से प्रतिदिन दानापुर स्टेशन से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर रात 12.40 बजे इटारसी आएगी। यहां 10 मिनट रुककर दोपहर 2.45 बजे सिकन्दराबाद स्टेशन पहुंचेगी
●यहां होंगे स्टापेज : रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इस गाड़ी में 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 18 डिब्बे रहेंगे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।