अब भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मंदसौर, तरुण राठौर। मध्यप्रदेश में 21 सितंबर से विधानसभा का सत्र शुरु होने वाला है, इसके पहले एक के बाद एक विधायक कोरोना (Corona) से संक्रमित हो रहे है। अब मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया (BJP MLA Yashpal Singh Sisodia) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यशपाल तीन दिन पहले ही गरीबों को राशन की पात्रता पर्ची बांटने के कार्यक्रम में मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) के साथ शामिल हुए थे। संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप मच गया है।

इस बात की जानकारी खुद भाजपा विधायक ने ट्वीट कर दी है। विधायक ने लिखा है कि जांच के दौरान आज मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव के लक्ष्मण आएं हैं मैं उपचार को लेकर मंदसौर के रितुवन होटल सेंटर पर भर्ती हो गया हूं। मेरे संपर्क में जो भी आए हैं वे सावधानी पूर्वक होम आइसोलेशन हो जाएं भगवान पशुपतिनाथ की कृपा से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर जन सेवा के कार्य में जूडंगा। सिसौदिया ने विधानसभा सत्र में शामिल के लिए कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें वह पाजिटिव आए है। बताया जा रहा है कि यशपाल तीन दिन पहले ही गरीबों को राशन की पात्रता पर्ची बांटने के कार्यक्रम में मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) के साथ शामिल हुए थे। वही नगर पालिका के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।सिसौदिया के पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप मच गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)