कांग्रेस के हारे हुए नेताओं को भी मिलेगा मौका, इन नामों पर मंथन शुरू

Avatar
Published on -
congress-start-discussion-on-loksabha-candidate-names

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में उतारने का मन बना लिया है|  इनमें कुछ कद्दावर नेता भी शामिल हैं, जिनमे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव शामिल हैं। इनके नाम फिलहाल लोकसभा टिकट की रेस में सबसे आगे हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ पूर्व आईएएस अफसर भी कांग्रेस के टिकट पर ताल ठोकने के इंतजार में हैं। इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संभावित उम्मीदवारों को तैयारी करने के सकेंत भी दे दिए है।

कांग्रेस उन सीटों पर ज्यादा ध्यान दे रही है जिन पर वह करीब तीन दशक से अधिक समय से जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया द्वारा विगत दिनों प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के सर्वे की रिपार्ट भी पेश की जा चुकी है। इसमें प्रत्येक सीट से तीन तीन नामों का पैनल बनाकर दिया गया है। अब पार्टी इस पैनल में दिए गए नामों पर जीत हार की संभावना को देख कर टिकट देने पर विचार करेंगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News