कलेक्टर की चेतावनी, राजस्व रिकार्ड में गलती की तो होगी कार्रवाई

Avatar
Published on -
-The-collector's-warning

ग्वालियर ।  कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर चेतावनी दी कि सभी राजस्व अधिकारी लंबित मामलों के निराकरण के प्रति तत्पर रहें । अविवादित नामांकन के लिये लोगों को भटकना न पड़े । राजस्व रिकार्ड में किसी प्रकार की गलती नहीं होना चाहिये । अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी । राजस्व रिकार्ड में गलती के लिये जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जायेगी । उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने अधिनस्थ अमले पर नियंत्रण रखें । पटवारियों तक भी यह मैसेज पहुंचना चाहिये । 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने नामांकन, सीमांकन, डायवर्सन, वसूली, आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज मामले, सीएम हेल्प लाइन, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन  आदि विषयों पर राजस्व अधिकारियों की समीक्षा की । उन्होंने स्पष्‍ट शब्दों में कहा है कि राजस्व अधिकारी विकास कार्यों के साथ-साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता दें ।  राजस्व प्रकरणों का निराकरण एवं वसूली का लक्ष्य पूरा करना पहला दायित्व होना चाहिये । वसूली के लिये समय सीमा और लक्ष्य निर्धारित कर काम करें । इस कार्य को अभियान की तरह करें । प्रति सप्ताह पटवारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये जायें । तहसीलवार केम्प लगा कर यह काम पूरा करें ।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News