सीएम शिवराज के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने खोल दी स्वास्थ्य विभाग की पोल, सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

सागर, शुभम् पाठक। मामला सागर जिले के गढ़ाकोटा का है। जहाँ से ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव है। मंत्री गोपाल भार्गव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ाकोटा की लापरवाही की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर जब कल गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ाकोटा का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि वहाँ ना कोई डाक्टर, ना कोई नर्स, और ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मचारी नजर आये। जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री और सत्ताधारी पार्टी के नेता आदि लगातार प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की तरीफ करते हुए नहीं थकते। वही इस कोरोना संक्रमण काल में सूबे के ही एक मंत्री के क्षेत्र में ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है।

इसी को लेकर जब कल देर रात करीब 2:30 बजे मंत्री गोपाल भार्गव ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और इसकी लापरवाही का बीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपडेट किया और लिखा कि– “विगत कुछ दिनों से मुझे शिकायत प्राप्त हो रही थी कि गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है। लेकिन कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी उन्हें नहीं मिलते कल देर रात भोपाल से लौटने के उपरांत आज दोपहर मुझे पुनः शिकायत प्राप्त हुई कि अस्पताल में मरीजों के लिए डॉक्टर या कर्मचारी नहीं मिलते तथा शासन द्वारा अस्पताल में उपलब्ध कराई गई दवाइयां, एक्स-रे फिल्म आदि की व्यवस्था भी नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi