भोपाल मंडल ने पहली बार मंडीदीप से बांग्लादेश भेजे 100 ट्रैक्टर, रेल मंत्री ने किया ट्वीट

Kashish Trivedi
Published on -
piyush goyal

भोपाल/ मंडीदीप, रविन्द्र सिंह राजपूत। कोरोना संकट काल के दौरान भोपाल रेल मंडल (Bhopal rail division) ने नया इतिहास रचा है। शुक्रवार को मंडीदीप स्टेशन (Mandideep Station) से आयशर कंपनी के 100 ट्रैक्टर 25 एएमजी (डिब्बे) में लोड कर बेनापोल, बांग्लादेश (Bangladesh) भेजे गए। भोपाल रेल मंडल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब ट्रैक्टर का परिवहन मालगाड़ी द्वारा दूसरे देश को किया गया। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने इस संबंध में ट्वीट किया है।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘निर्यात वृद्धि में अपने योगदान को बढ़ाते हुए भारतीय रेल द्वारा आज मंडीदीप, मध्य प्रदेश से बांग्लादेश के लिये 100 ट्रैक्टर्स भेजे गये। माल ढुलाई के लिये रेलवे सस्ता, विश्वसनीय, व कम समय लेने वाला लोकप्रिय साधन बन रही है’।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi