MP News : फसल कम निकलने से परेशान किसान ने खाया जहर

farmers

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। जिले के बरखेड़ा गांव में बीती रात एक किसान (Farmer) ने ईल्ली मार दवा खाकर आत्महत्या की कोशिश की है ।फसल (Crop) कम निकलने एवं कर्ज के बोझ से दबे किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है ।

किसान के बेटे का कहना है कि उनके ऊपर बैंक (Bank) एवं निजी साहूकारों का कर्ज (loan) हैं जिसका तगादा लगाया जा रहा था ।ऊपर से फसल कम निकली है, इसी कारण उनके पिता ने यह कदम उठाया है।सरकारी लाख दावे करें कि किसानों की आय को दोगुना किया जा रहा है ,एवं उनकी खराब हुई फसलों को उचित मुआवजा दिया जा रहा है ।मगर यह सारे दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं। कर्ज में दबे किसानों को मौत के गले लगाने मजबूर हो रहे है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)