जहरीली शराब काण्ड पर सियासत शुरू, कमलनाथ ने सरकार को घेरा, मामले की जांच करेगी कांग्रेस की टीम

भोपाल/उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले पर सियासत शुरू हो गई है| अब तक जिले में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा शिवराज जी, ये माफिया कब तक यूँ ही निर्दोषो की जान लेते रहेंगे, आपकी सरकार का माफ़ियाओ से आख़िर इतना प्रेम क्यों|

मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सख्ती दिखाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है| इधर मामले में एसआईटी का गठन किया है, जो जांच करेगी। इसके साथ ही एक और कमेटी अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। उज्जैन के खाराकुआं थाना प्रभारी और एसआई समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं कमलनाथ की टीम भी मामले की जांच करेंगे| कमलनाथ ने विधायक महेश परमार समेत 4 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो उज्जैन जाकर वहां पीड़ित परिवार से मिलेगी और जांच करके रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News