MP Byelection 2020 : बीजेपी प्रत्याशी ने बांट डाले भगवान के पोस्टर, बढ़ी मुश्किलें

code of conduct violated by bjp candidate shivpuri

शिवपुरी/पोहरी, मोनू प्रधान। मध्यप्रदेश उपचुनाव (MP Byelection 2020) में एड़ीचोटी का दाव लगा रहे प्रत्याशी आचार सहिंता (code of conduct) के नियमों को भी आईना दिखाते नजर आ रहे हैं। शिवपुरी (Shivpuri) जिले के पोहरी में बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा (BJP candidate Suresh Rathkheda)  ने सीएम की सभा के दौरान खुद अपने हाथों से भगवान के फोटो वाले कलेंडर (Photo calendars of god) वितरित कर डाले, जिसके बाद अब उनकी मुश्किल बढ़ती दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़े- एसपी कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।