आजादी के बाद भी गुलाम था ‘भोपाल’, 659 दिन बाद फहराया गया था ‘तिरंगा’

bhopal-celebrated-independence-daye-1-june-1949-vilinikaran

भोपाल। देश भले 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया हो, लेकिन आजादी मिलने के 659 दिन बाद एक जून 1949 को भोपाल में तिरंगा झंडा फहराया गया| भोपाल रियासत के आजाद भारतवर्ष में विलय में लगभग दो साल का समय इसलिए लगा क्योंकि भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खां भोपाल को स्वतंत्र रियासत के रूप में रखना चाहते थे या  पाकिस्तान में शामिल कराना चाहते थे| लेकिन हुआ उसके उलट जब भोपाल की जनता ने विलीनीकरण आंदोलन छेड़ दिया| जिसके बाद 1 जून 1949 को भोपाल भारत का हिस्सा बना|

भोपाल विलीनीकरण दिवस या कहें भोपाल दिवस की आज 70वीं वर्षगांठ मनायी गयी | जिसमें भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने शहीद गेट पर पहले शहीदों को अमर ज्योति पर श्रद्धांजलि दी और फिर तिरंगा फहराया| इस मौके पर शहीद गेट पर आंदोलन के वक्त की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिससे लोगों को भोपाल के इतिहास के बारे बताया जा सके|


About Author
Avatar

Mp Breaking News