पीसीसी चीफ में उलझी कांग्रेस, बीजेपी ‘फ्लोर मैनेजमेंट’ में जुटी

mp-congress-in-wating-for-pcc-chief-change-bjp-preparation-for-floor-management-

भोपाल। विधानसभा का मानसून सत्र अगले हफ्ते सोमवार से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा जहां सरकार की घेराबंदी से लेकर फ्लोर मैनेजमेंट में जुट गई है, वहीं कांग्रेस में अभी नए पीसीसी चीफ के इंतजार में है। संगठन स्तर पर कांग्रेस में फ्लोर मैनेजमेंट की कोई तैयारी नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटे के हालात हैं। यह स्थिति तब है जब विपक्ष फ्लोट टेस्ट की मांग कर चुका है। 

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भाजपा विधायक दल की बैठक 8 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में बुलाई है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष की ओर से सभी विधायकों को संदेश भिजवाया है कि सत्र के दौरान सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। साथ ही जनहित के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं। वहीं भाजपा संगठन स्तर पर भी सत्र को लेकर जमावट की जा रही है। विपक्ष सत्र के दौरान सरकार से फ्लोर टेस्ट की मांग करेगा या नहीं यह विधायक दल की बैठक के बाद तय होगा। हालांकि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं। यहां बता दें कि मानसून सत्र को लेकर भाजपा जहां हर स्तर पर तैयारी में जुट गई है, वहीं कांग्रेस में संगठन स्तर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर कांग्रेस मेें अभी तक कोई तैयारी नहीं है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी नेताओं ने ही पीसीसी से दूरी बना ली है। मप्र कांग्रेस नए पीसीसी अध्यक्ष को लेकर हाईकमान के फैसले के इंतजार में है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News