रिजल्ट से पहले हलचल तेज, एग्जिट पोल पर क्या कहते हैं एमपी के नेता

Responses-to-BJP-Congress-leaders-on-Exit-Poll-loksabha-election

भोपाल।

लोकसभा के अंतिम चरण के वोटिंग के साथ ही विभिन्न चैनलों की तरफ से एग्जिट पोल जारी कर दिया गया है। Exit Polls के नतीजों से बीजेपी को राहत मिली है वही कांग्रेस को झटका लगा है। रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है और एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वही नेताओं की प्रतिक्रियाओं का भी दौर शुरु हो गया है। एक्जिट पोल के बाद जहां शिवराज बीजेपी को अकेले 300 के आस-पास सीटें और एनडीए को 350 से 400 सीटें मिलने का दावा कर रहे है।वही सीएम कमलनाथ का कहना है कि 2004 और  2018 में भी हमने एक्जिट पोल के नतीजे देखे, जो सब कांग्रेस की हार दिखा रहे थे, लेकिन हकीकत कुछ और थी। इसके अलावा वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने दावा किया है कि एमपी में कांग्रेस 14 से 17 सीटें जीतने वाली है। हालांकि एमपी में किसको कितनी सीटे मिलेगी और देश में किसकी सरकार बनेगी, इसके लिए २३ मई के नतीजों का इंतजार करना होगा, इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News