Kia Sonet Facelift 2024: कई महीनों से किआ सोनेट का फेसलिफ्ट वर्ज़न सुर्खियां बटोर रही है। गुरुवार को किआ की नई एसयूवी ने भारत एंट्री ले ली है। इसकी प्री-बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। कार में कई अपडेट्स मिलते हैं। नए फीचर्स और नए लुक के साथ फेसलिफ्ट एसयूवी का डेब्यू इंडियन मार्केट में हो चुका है। अगले साल यह भारत में लॉन्च होगी। बता दें कि करीब 3 साल बाद Kia Sonet में इतना बड़ा बदलाव किया गया है। यह अब पहले से अधिक शार्प और स्पोर्टी बन चुकी है। इसके तीन वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे: टेक लाइन, जीटी लाइन और X-लाइन।
डिजाइन
2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट में लंबे फैंग आकार के एलईडी DRLs दिए गए हैं। फ्रंट बप्र पर एलईडी फॉग लैंप दिया गया है। पीछे के भाग में Seltos जैसे एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ में फ्रेश अलॉय व्हील्स कार में जोड़े गए हैं। इंटीरियर में कुछ खास बदलाव नहीं हुते हैं। एसयूवी में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनलदिया गया है। वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट्स, बिल्ड इन एयर प्युरफायर, एक सनरुफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और 10.25 इंच के दो डिस्प्ले दिए हैं।
फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और ADAS सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा नई सोनेट फेसलिफ्ट “Find My Car” फीचर दिया है, जिसे चालक स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
पावरट्रेन
एसयूवी में तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। 1.5 लीटर डीजल 116 PS पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 1 लीटर Turbo पेट्रोल 120PS पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.2 लीटर NA पेट्रोल 83PS पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कीमत और राइवल
कीमत को लेकर ब्रांड ने कोई घोषणा नहीं की है। Kia Sonet Facelift की संभावित कीमत 8 लाख रुपये (एक्स शोरूम) बताई जा रही है। यह मार्केट में Hyundai Venue, टाटा नेक्सॉन, Nissan मैग्नाइट और महिंद्रा XUV300 को टक्कर दे सकती है।