Automobile News: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी नई किफायती बाइक लॉन्च कर दी है। Honda CB300F के MY2023 वर्ज़न ने मार्केट में एंट्री ले ली है। इसमें कई नए अपडेट्स मिलते हैं। वहीं बाइक की सबसे खास बात इसकी कीमत है, नई सीबी300एफ की कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसमें OBD-II और OBD-II कॉम्पिलिएन्ट पावरट्रेन का अपडेट मिलता है। साथ ही Deluxe Pro की तरह ही मोटरसाइकिल में खास कनेक्टिविटी सूट पैक जोड़ा गया है।
तीन क्ले वेरिएन्ट होंगे उपलब्ध
होंडा की नई बाइक डेली यूज को देखते हुए बनाई गई है। यह पिछले मॉडल से 56 हजार रुपये सस्ती है। इसके तीन कलर वेरिएन्ट मार्केट में उपलब्ध होंगे, जिसमें मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट ऐक्सिस ग्रे मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं।

पावरट्रेन और फीचर्स
Honda CB300Fको OBD-II कॉम्पिलिएन्ट 293 सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, जो 24bhp पावर और 25.6Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ में 6 स्पीड गियरबॉक्स असिस्ट स्लीपर क्लच के मिलता है। नई स्ट्रीट फाइटर बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीचोमीटर, ODO, ट्विन ट्रिप मीटर, फ़्यूल लेवल और गियर पॉजिशन इन्डिकेटर, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कॉनट्रिल सिस्टम, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और ऑल एलईडी लाइटिंग दी गई है।