Automobile News: होंडा ने भारत में अपनी नई लिमिटेड एडिशन बाइक “Honda XL750 Transalp” लॉन्च किया है। मार्केट में इसके 100 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। मुंबई, इंदौर, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोची, गुरुग्राम, कोलकाता और चेन्नई में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगले महीने यह डीलर्स तक पहुंचेगी। नई एडवेंचर Tourer की बिक्री सीबीयू फ़ॉर्म में होगी। इसके दो दो कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे: रॉस व्हाइट और मैट बॉलिस्टिक ब्लैक।

फीचर्स और डिजाइन
बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक स्पेसियस टैंक, इंटिग्रेटेड विंडस्क्रीन, एलुमिनियम रियर कैरियर मिलता है। साथ में 5.0 टीएफ़टी डिस्प्ले और इलेक्ट्रिक एड्स के लिए टीबीडब्ल्यू सिस्टम मिलता है। इसके अलावा नए ट्रांसलैप में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर पाएंगे और मैसेज, नेविगेशन, कॉल को ट्रैक कर पाएंगे। सेफ़्टी के लिए इमरजेन्सी स्टॉप सिग्नल दिया गया है, जो राइडर को अलर्ट करता है। साथ में ऑटोमैटिक टर्न सिग्नल कैन्सलिंग फ़ंक्शन भी मिलता है। इसके पाँच राइडिंग मोड्स मिलेंगे, जिसमें स्टैन्डर्ड, स्पोर्ट्, रेन, ग्रैवल और यूजर शामिल हैं। बाइक हल्के स्टील डायमंड फ्रेम पर अधरूट है। डुअल चैनल एबीएस , 21 इंच फ्रंट व्हील और 18 इंच रियर व्हील दिया गया है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो नई होंडा एक्सएल750 ट्रांसलैप को 755सीसी लिक्विड कूल्ड इन-टू सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 92PS पावर और 75Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ में 6 -स्पीड गियरबॉक्स और Nickel-Silicon कार्बाइड की कोटिंग वाले सिलेंडर मिलता है।