Automobile News: टाटा कर्व्व एसयूवी की चर्चा लंबे समय से हो रही है। अब कॉन्सेप्ट के बाद Tata Curvv SUV को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इंटरनेट पर टेस्ट म्यूल की तस्वीरें वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी पेशकश वर्ष 2024 में होगी। यह टाटा का पहला Coupe-स्टाइल एसयूवी मॉडल है। टेस्टिंग म्यूल के जरिए कार के कई की-फीचर्स भी सामने आए हैं। बता दें कि इस साल Auto Expo में कंपनी ने एसयूवी का कॉन्सेप्ट साझा किया था।
कर्व्व एसयूवी में अपडेटेड नेक्सन के फ्रंट में प्रोफाइल में एक जैसा स्टाइलिंग ट्रीटमेंट मिल सकता है। इसमें एसयूवी कूपे जैसा लुक मिलता है, लेकिन इसका साइड प्रोफाइल आपको जैक अप सेडान की याद दिला सकता है। प्रोटोटाइप में कार के शानदार अलॉय व्हील के डिजाइन को भी देखा जा सकता है।
एसयूवी में इंटीरियर के लिए नई डिजाइन की फ़िलॉसफ़ी की पेशकश कंपनी ने ऑटो एक्सपो में की थी। कार में नए टू-सपोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है, इसके साथ इल्यूमिनेटेड लोगो डिस्प्ले भी उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा नई टाटा कर्व्व में ऑल डिजिटल हाई डेफ़िनिशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनटमेंट सिस्टम एक बड़ी टचस्क्रीन के साथ मिलेगा।