टाटा ने टाटा पंच को 2021 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही यह गाड़ी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगी। दरअसल, लॉन्चिंग के समय टाटा पंच ने सेफ्टी रेटिंग के चलते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। बता दें कि गाड़ी को 5 सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है, जिसके चलते लोगों ने इस कार पर भरोसा जताया और इसे जमकर खरीदा।
इसके साथ ही, टाटा पंच किफायती होने के साथ-साथ माइलेज के मामले में भी शानदार गाड़ी है। अक्सर लोगों का ध्यान किफायती गाड़ी और ज्यादा माइलेज पर जाता है। ऐसे में, इस गाड़ी में दोनों मिलने के कारण लोगों ने इस पर भरोसा जताया।
जानिए इस गाडी के शानदार फीचर्स
टाटा पंच के शानदार फीचर्स की बात की जाए तो, इस गाड़ी में कंपनी ने 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन दिया है। इस इंजन से 6700 आरपीएम पर 87.8 पीएस की पावर मिलती है, जो 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में फाइव-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके साथ ही, टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। माइलेज की बात की जाए तो यह गाड़ी मैन्युअल ट्रांसमिशन में 20.1 किमी/लीटर का माइलेज देने का दावा करती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 18.1 किमी/लीटर का। वहीं, सीएनजी वेरिएंट में यह गाड़ी 26.99 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।
जानिए इस कार की कीमत
दरअसल, टाटा पंच की कीमत की बात की जाए तो इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 6,19,990 रुपए से शुरू होती है। वहीं, ऑन-रोड प्राइस 7,04,521 रुपए से शुरू होती है। इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट 10,32,000 रुपए तक जाता है। हालांकि, कीमत शहर के हिसाब से अलग हो सकती है। इस गाड़ी को कंपनी ने 31 वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा है। यह एक 5-सीटर कार है, जो शानदार लुक के साथ आ रही है। इसके साथ ही, इस गाड़ी को 5 कलर ऑप्शन्स में बाजार में उतारा गया है। ग्लोबल NCAP से इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई है।