आज यानी 24 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स ढाई सौ अंकों से ज्यादा की बढ़त लेकर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स ने अपनी शुरुआत 76,455 के स्तर से की थी। वहीं, शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों का उछाल लेकर सेंसेक्स 76,830 के स्तर पर पहुंच गया। अगर निफ्टी के कारोबार पर नजर डालें तो निफ्टी ने आज अपना कारोबार 23,183 के स्तर पर शुरू किया। निफ्टी में आज 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई, जिसके चलते निफ्टी 23,292 के स्तर पर पहुंच गया।
वहीं, आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर जबरदस्त उछाल लेकर कारोबार करते हुए दिखाई दिए, जबकि 10 शेयरों में गिरावट में कारोबार देखा गया। निफ्टी के 50 शेयरों की बात की जाए तो निफ्टी के 34 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है और मात्र 17 शेयर गिरावट लेते हुए नजर आ रहे हैं। आज सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 0.79% की मजबूती देखी गई है।
जानिए आज ग्लोबल मार्केट का हाल
वहीं, ग्लोबल मार्केट पर नजर डाली जाए तो आज कोरिया के कॉस्पी में शानदार तेजी देखी जा रही है। कोरिया का कॉस्पी मार्केट आज 0.86% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, जापान के निक्केई में भी आज 0.59% की शानदार तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स आज 0.85% की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। 23 जनवरी को अमेरिका का डॉव जोंस 0.92% की तेजी के साथ 44,565 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एस&पी 500 इंडेक्स 0.53% उछलकर 6,118 के स्तर पर बंद हुआ।
जानें 23 जनवरी का कारोबार
वहीं, बीते दिन के कारोबार पर नजर डालें तो भारतीय शेयर बाजार 23 जनवरी को तेजी के साथ बंद हुआ। बीते दिन सेंसेक्स में दिन के अंत में 115 अंकों की तेजी देखी गई, जिसके चलते सेंसेक्स ने अपना कारोबार 76,520 के स्तर पर बंद किया। जबकि निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी देखी गई, जिसके चलते निफ्टी ने अपना कारोबार 23,205 के स्तर पर बंद किया। बीते दिन बीएसई मिड कैप में 707 अंकों की तेजी के साथ 43,408 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 51,250 पर कारोबार बंद हुआ।