भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई शानदार कारें लॉन्च होने वाली हैं, और इन कारों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का नाम भी शामिल है। इस कार को 17 जनवरी को ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। यह कार दो बैटरी पैक के साथ आने वाली है, जिसके चलते ग्राहक इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं अब लॉन्चिंग से पहले इस कार की पहली झलक सामने आ गई है। दरअसल, कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यह कार ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च की जाएगी, और ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार है।
कीमत का खुलासा मोबिलिटी एक्सपो में किया जाएगा
दरअसल, 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस कार की कीमत का खुलासा कंपनी द्वारा किया जाएगा। देखना होगा कि कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में कितनी कीमत पर उतारेगी। हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार में मिड वेरिएंट में 42 किलोवाट का बैटरी पैक मिलेगा, जो 390 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट में 51.4 किलोवाट के बैटरी पैक का विकल्प भी दिया जाएगा, जिससे यह कार 473 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इस कार का लुक बेहद शानदार नजर आ रहा है, हालांकि यह हुंडई क्रेटा पेट्रोल से मिलती-जुलती दिखाई दे रही है।
जानिए इस कार की खासियत
हुंडई की इस इलेक्ट्रिक क्रेटा के टॉप वर्जन में 171 बीएचपी की पावर मिलेगी। यानी यह गाड़ी मात्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने हुंडई के इस इलेक्ट्रिक वर्जन में नया स्टीयरिंग व्हील लगाया है। गाड़ी में 10.5 इंच का इंफोटेनमेंट डुअल स्क्रीन सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा। इलेक्ट्रिक स्टोरेज की बात करें तो गाड़ी में 22 लीटर का फ्रंट ट्रंक दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी को डीसी चार्जर से चार्ज करने में मात्र 80 मिनट का समय लगेगा।