हुंडई क्रेटा ईवी का इंतजार हुआ खत्म, कंपनी ने शुरू की बुकिंग, 17 जनवरी को किया जाएगा इसे लॉन्च

यदि आप हुंडई क्रेटा ईवी का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसे 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च करने वाली है। इस खबर में जानिए इस गाड़ी के शानदार फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।

Rishabh Namdev
Published on -

हुंडई क्रेटा ईवी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह शानदार खबर है। दरअसल, कंपनी इसे 17 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। वहीं, लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसे मात्र ₹25,000 के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर रही है। हालांकि, अभी इस गाड़ी के बेस एग्जीक्यूटिव ट्रिम के लिए बुकिंग शुरू नहीं की गई है।

बता दें कि हुंडई इंडिया की यह ईवी कार हुंडई क्रेटा की तरह ही डिज़ाइन की गई है। यह कार एक ICE वेरिएंट है। हुंडई क्रेटा ईवी ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकती है। इसमें नए शट-ऑफ बंपर ग्रिल, एक्टिव एयर फ्लैप्स और एक नई स्किड प्लेट को जोड़ा गया है। हालांकि, बाकी मामलों में यह कार हुंडई क्रेटा से मिलती-जुलती है।

कितनी मिलेगी इस कार में रेंज

दरअसल, हुंडई क्रेटा और हुंडई क्रेटा ईवी के डिज़ाइन में बड़ा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी द्वारा हुंडई क्रेटा ईवी को पिक्सल थीम के बजाय प्रीमियम थीम पर पेश किया जा रहा है। इस कार की रेंज 473 किलोमीटर तक बताई जा रही है। यह कार दो बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी, जिसमें एक 51.3 किलोवाट बैटरी पैक होगा, जबकि दूसरा 42 किलोवाट बैटरी पैक का विकल्प भी रहेगा, जो सिंगल चार्ज में 390 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा। लंबी दूरी का विकल्प मिलने के कारण ग्राहकों को इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार है।

मात्र 58 मिनट में बैटरी होगी चार्ज

हुंडई क्रेटा ईवी का चार्जिंग समय देखा जाए तो यह 58 मिनट का होगा। 58 मिनट में गाड़ी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। हुंडई क्रेटा ईवी को 60 किलोवाट के डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा, यदि आप इस गाड़ी को एसी वॉल बॉक्स यूनिट से चार्ज करते हैं, तो इसमें 4 घंटे का समय लगेगा। इस गाड़ी में शानदार पिकअप मिलने वाला है। यह गाड़ी महज 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच जाएगी, जो क्रेटा N लाइन DCT वेरिएंट से भी अधिक तेज है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News