Automobile News: टोयोटा ने अपने एमपीवी रेंज को एक्सपैंड करते हुए नई Toyota Rumion को भारत में लॉन्च कर दिया हो। नई 7-सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी आर्टीगा पर आधारित है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने Urban Cruiser Taisor नाम का ट्रेडमार्क भी कर दिया है। आइए दोनों कारों के बारे में विस्तार से जानें-
टोयोटा रुमीयन के बारे में
नई रुमीयन के कीमत को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब 10 लाख रुपये से शुरू होगा। इसकी डिजाइन काफी हद्द तक Maruti Suzuki Ertiga जैसी ही है, बस कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। इसमें ग्रिल डुअल टोन अलॉय व्हील, फॉग लैंप सराउन्ड और इंटीरियर में ब्लैक आउट डिस्प्ले दिया गया है। एमपीवी को 1.5 लीटर नैचुरली एक्स्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, जो 103hp पावर और 137Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं सीएनजी मॉडल का इंजन 64.6Kwh पावर और 121.5Nm टॉर्क उत्पन्न करता है।
अर्बन क्रूजर टैसर
टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टैसर नाम को ट्रेडमार्क किया है। यह कदम कंपनी ने मारुति सुजुकी पर आधारिक अर्बन क्रूजर को बंद करने के बाद उठाया है। कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंज, जो 99hp पावर और 147Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हो मिल सकता है। साथ में 1.2 लीटर नैचुरली एक्स्पिरेटेड पेट्रोल मिलने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। इसकी संभावित कीमत 7.5 लाख रुपये है। यह Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर दे सकती है।