Automobile News: इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की घोषणा कर चुका है। बहुत जल्द कंपनी अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसका नाम Volvo EX30 है। यह कंपनी का चौथा ईवी कार मॉडल होगा। इसे पहले एक्ससी रिचार्ज, सी40 रिचार्ज और एक्स90 इलेक्ट्रिक एसयूवी की पेशकश कंपनी कर चुका है। कार की लॉन्चिंग डेट भी कन्फर्म हो चुकी है। 7 जून को नए एक्स30 की पेशकश होगी।
कंपनी ने टीज़र के जरिए कार का पहला लुक भी साझा कर दिया है। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी आकर्षक टेललाइट्स और और Signature Vertical डिजाइन के साथ साथ लॉन्च होगी। वॉल्वो ने इसे उन ग्राहकों के लिए निर्मित किया, जो पहली कार इलेक्टिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नए एसयूवी की कीमत भी अन्य मॉडल्स की तुलना में कम होगी। वहीं इसकी डिजाइन आपको सी40 और एक्ससी40 रिचार्ज की याद दिला सकता है।
वॉल्वो ने अब तक कार के फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन इससे पहले इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक EX30 ईवी SEA आर्किटेक्चर प्लेटफ़ॉर्म पर निर्मित हो सकती है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर zeekr 001 और Polestar 4 ईवी जैसे इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण हो चुका है। नई कार अलग बैटरी साइज़ और नए अपग्रेडेड फीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक देगी है।
भारत में Volvo EX30 के लॉन्च को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है। लेकिन यदि भविष्य में इसकी पेशकश इंडिया में होती है तो यह मार्केट में मौजूदा कई वाहनों को टक्कर दे सकता है। जिसमें Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 शामिल हैं।