Indore Crime News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के पंजाब ज्वेलर्स के यहां से मंगलसूत्र चोरी की घटना का प्रकरण दर्ज कराया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के सामने आया था जिस पर पुलिस ने मामले में विवेचना शूरु की तो फुटेज के आधार पर वही काम करने वाले सेक्शन इंजार्ज द्वारा घटना को अंजाम देना सामने आया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 16 लाख रुपये की कीमत के मंगलसूत्र ज्वेलरी की चोरी करने वाले आरोपी प्रदीप कटारा तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामले की जनाकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि ज्वेलर्स पर काम करने सेक्शन इंजार्ज ने घटनकरित की थी।
पूछताछ में जुटी पुलिस
आरोपी को पकड़ने को लेकर थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि आरोपी ने घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया था लेकिन विवेचना ओर अनुसंधान के दौरान पाया कि आरोपी की प्रेमिका दिल्ली में रहती है दिल्ली दबिश देने पर आरोपी नही मिला फिर पुलिस ने राजस्थान जाकर आरोपी को पकड़ा ओर इंदौर लाई है जिससे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट